बेगूसराय की बखरी लोक अदालत मे 83 मामलों का निपटारा
1 min read

बेगूसराय की बखरी लोक अदालत मे 83 मामलों का निपटारा

रिपोर्ट -चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय। बखरी व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।जिस कारण दिन भर न्यायालय परिसर में काफी गहमागहमी देखा गया।लोक अदालत में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में एसीजेएम रवीन्द्र कुमार,एवं पीठ के सदस्य अधिवक्ता मधुसूदन महतो के समक्ष पेशकार गौतम भारद्वाज ने अभिलेख प्रस्तुत किया।समझौता के आलोक में एसीजेएम न्यायालय के कुल 16 एवं फस्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट के 18 आपराधिक वादो का निपटारा किया गया।वही अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में कुल 49 धारा 107 दण्ड प्रक्रिया संहिता के वाद का निष्पादन किया गया। लोक अदालत में 20 वर्षों से चल रहे मामलों का निष्पादन किया गया। मामलों के निष्पादन के बाद दोनों पक्षों के पक्षकार खुशी-खुशी अपने घर को वापस गए।

इस दौरान एसीजेएम श्री कुमार ने कहा कि वाद में आपसी समझौता हो जाने से किसी पक्ष का हार जीत नहीं होता है और ना ही उभय पक्षों में किसी प्रकार का विद्वेष रहता है।मौके पर फस्ट क्लास मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार पासवान,अभियोजन पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता,अधिवक्ता संघ के महासचिव राज कुमार,वरीय अधिवक्ता मो. सलाहउद्दीन खान, प्रमोद कुमार,रामप्रवेश वर्मा, राम ज्वालेश्वर प्रसाद सिंह,गौरव कुमार,सत्यप्रकाश ठाकुर,संजीव कुमार,कृष्ण पासवान,सुनील भारती ,पेशकार सशांक कुमार,सपन चौधरी,लिपिक मुन्ना मिश्रा, दिलीप राम,पीएलब राजेश कुमार के अलावे संबंधित पक्षकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *