“बिग बी” को पसंद आया बाबा का “पंखा जुगाड़”…
1 min read

“बिग बी” को पसंद आया बाबा का “पंखा जुगाड़”…

अमिताभ बच्चन फिल्मों की तरह ही सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त एक्टिव रहे है । बिग बी अलग-अलग मुद्दो पर अपनी खुलकर राय भी रखते है । अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट जबरदस्त वायरल हो रहा है । दरअसल उन्होंने एक साधु का वीडियो पोस्ट करते हुए उसकी गर्मी से बचने के जुगाड की जमकर तारीफ की है ।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1642733161217142784?s=20

ये वीडियो यूं तो काफी पुराना है और अक्सर गर्मियों के समय खूब वायरल भी होता है । इसी वीडियो पर उन्होंने लिखा है, India the Mother of invention .. भारत माता की जय..दरअसल वीडियो में साधु बाबा गर्मी से बचने के लिए अपने सिर पर एक छोटा पंखा बांधकर घूम रहे है । पंखा बगैर बिजली के चल से उसके लिए बाबा ने पंखे के साथ सोलर पैनल भी लगा रखा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *