दोस्ती नहीं, रिश्ता: Congress नेता के साथ बैठक के बाद Uddhav Thackeray
1 min read

दोस्ती नहीं, रिश्ता: Congress नेता के साथ बैठक के बाद Uddhav Thackeray

हाल ही में हुए एक राजनीतिक बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray और Congress महासचिव केसी वेणुगोपाल (K C Venugopal) ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा (BJP) के खिलाफ कई तंज कैसे |

‘उद्धव’ (Uddhav) ने अपना सबसे बड़ा दुःख ये कहते हुए ज़ाहिर किया की “हमारा भाजपा के साथ करीब 25-30 सालों तक रिश्ता रहा लेकिन वो समझ नहीं पाए की उनका समर्थक कौन है और विरोधी कौन”? वेणुगोपाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए तंज कस्ते हुए कहा “की अब सभी विपक्षी डालो को साथ आना होगा और भाजपा के खिलाफ खड़ा होना होगा | हम सभी विपक्षी दलों में अब बहुत अच्छी सहमति बन चुकी है, इसीलिए अब भाजपा की तानाशाही के खिलाफ हम सबको एकजुट होना ही होगा” | वही बातचीत के दौड़ान उद्धव ठाकरे ने कहा “जब पिछली बार भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा (J P Nadda) मुंबई आये थे तोह उन्होंने कहा था अपने भाषण में, यहाँ सर एक ही पार्टी होगी और वो है भाजपा, ये सारे अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है” |  उद्धव जी का कहना है की जैसे भाजपा ने  शिवसेना को धोखा दिया और हमारी पार्टी को ख़त्म करने की कोशिश की, उसी तरह ये लोग सभी पार्टियों को ख़त्म करना चाहते हैं | उन्होंने ये भी बताया की उनकी पार्टी ने बीते दिनों सोनिआ गाँधी (Sonia Gandhi) और राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातें की |

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के लिए कहा की राज्य के किसान ओलावृष्टि और बिन मौसम बरसात की समस्या झेल रहे हैं और हमरे मुक्यमंत्री अयोध्या घूम रहे थे | महाराष्ट्र में सियासत गर्मायी हुयी है, और उद्धव ठाकरे शांत होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं | उद्धव ने नागपुर में रविवार को एक रैली सम्बोधित करते हुए, भाजपा (BJP) समेत आरएसएस (RSS) को भी खड़ी-खोटी सुनाई, उन्होंने आरोप लगाया की BJP-RSS हिंदुत्व “गौमूत्रधारी हिंदुत्व” है |  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *