IPL में किंग कोहली पूरे 18 महीने बाद बतौर कप्तान उतारे
1 min read

IPL में किंग कोहली पूरे 18 महीने बाद बतौर कप्तान उतारे

इस तस्वीर के बैकग्राउंड में किंग लिखा है। इससे ज्यादा कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। 556 दिन बाद विराट कोहली IPL में बतौर कप्तान वापस लौटे। उन्होंने अपनी आक्रामक कप्तानी के बूते टीम को 24 रनों से जीत दिला दी। मोहाली, पंजाब के आइएस बिंद्रा स्टेडियम में टॉस हारकर पहले खेलते हुए RCB के लिए विराट और फाफ डुप्लेसिस के बीच 137 रनों की ओपनिंग पार्टनशिप हुई। हरप्रीत बरार के दूसरे ओवर की चौथी गेंद फ्लाइटेड डिलीवरी आउटसाइड ऑफ थी। विराट ने कदम आगे निकाले और गेंद की पिच तक पहुंचते हुए कवर्स की दिशा में चौका जड़ दिया। अर्शदीप सिंह के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद शॉर्ट थी। पलक झपकते ही पुल शॉट पर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए निकल गई। ओवर की अंतिम गेंद पर आगे आते हुए विराट ने स्क्वायर ऑफ द विकेट चौका प्राप्त कर लिया।

नाथन एलिस के पांचवें ओवर की तीसरी धीमी शॉर्ट बॉल को विराट ने पलक झपकते ही पढ़ा और अगले ही पल स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर चौका जड़ा। सैम करन के छठे ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर विराट ने टीम का पचासा पूरा कर दिया। दूसरे छोर पर डु प्लेसिस तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में विराट निस्वार्थ भाव से उन्हें स्ट्राइक ज्यादा लेने का भरपूर अवसर दे रहे थे। यही तो तो किंग की खासियत है। वह हमेशा साथी खिलाड़ी पर भरोसा जताते हैं। अर्शदीप सिंह के 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर लॉफ्टेड कवर ड्राइव खेलकर विराट ने अपने आईपीएल करियर की 48वीं फिफ्टी पूरी कर ली। नाथन जोंस के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट ने इसी शॉट का रिपीट टेलीकास्ट दिखाया।

फर्क ये रहा कि अबकी बार लॉफ्टेड कवर ड्राइव के बाद फुल लेंथ गेंद छक्के के लिए सीमा रेखा पार चली गई। हरप्रीत बरार के 17वें ओवर की पहली लेग स्टंप के बाहर ड्रिफ्ट कर रही गेंद को फाइन लेग की दिशा में पैडल करते हुए विराट विकेटकीपर को कैच दे बैठे। विराट ने 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जवाब में मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर अथर्व को LBW कर दिया। पहली शॉर्ट गेंद पर मिडविकेट की दिशा में चौका जड़ने वाले अथर्व दूसरी इनस्विंगर को संभाल नहीं पाए। दुनिया को पता है कि किस तरह विराट कोहली ने पहले इंडियन टीम में और फिर बेंगलुरु में मोहम्मद सिराज की जगह बचाई थी।

मोहम्मद सिराज ने फिर एक दफा विराट को अपना कप्तान देखकर गेंदबाजी में जान लड़ा दी। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और 4 बड़े विकेट हासिल कर लिए। हर विकेट गिरने के बाद विराट का आक्रामक जश्न फैंस को सुकून दे रहा था। उनका चहेता कप्तान फुल फॉर्म में वापस लौट आया था। हसरंगा ने 2 और पर्नेल व हर्षल पटेल ने 1-1 शिकार किया। 18.2 ओवरों में ही पंजाब की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर आउट हो गई। कम टारगेट के बावजूद 24 रन से मिली इस जीत ने RCB के तमाम चाहने वालों को खुश कर दिया। किंग कोहली ने अपनी कप्तानी में कमाल कर दिया। धमाकेदार बल्लेबाजी और लाजवाब डिसीजन मेकिंग से पूरा बवाल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *