चीन की शराब के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, चिप लगाकर 5 मिनट में छूट जाएगी शराब की लत !!
चीन ने हाल ही में एक ऐसा कारनामा करने का दावा किया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएगे । चीन का दावा है की उसने एक ऐसी सर्जिकल चीप इजाद कर ली है लो मात्र 5 मिनट में आपकी शराब की लत को छूमंतर कर देगी । चीन के डॉक्टरों की टीम ने बकायदा इस पर एक्सपेरिमेंट भी कर लिया है ।
दरअसल साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि हाल ही में चीन के एक अस्पताल में शराब पीने की लत वाले 36 वर्षीय व्यक्ति के शरीर में ऑपरेशन के जरिए माइक्रो चिप लगाई गई है। इस एक्सपेरिमेंट के बाद यह ऐसा पहला व्यक्ति बन गया है जिस पर माइक्रोचिप का प्रयोग किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष हाओ वेई के नेतृत्व में इस एक्सपेरिमेंट को सफलतापूर्वक किया गया है ।
मात्र पांच मिनट और शराब की लत छूमंतर
रिपोर्ट के मुताबिक चीन के हुनान ब्रेन अस्पताल में लिउ सरनेम वाले व्यक्ति के ऊपर यह एक्सपेरिमेंट किया गया है । मात्र पांच मिनट के प्रोसेस में लिउ के शरीर में एक चिप लगाई गई । यह चिप इंप्लांट करने के बाद, नाल्ट्रेक्सोन रिलीज करती है। नाल्ट्रेक्सोन एक ऐसा इंप्लांट जो आमतौर पर लत को रोकने के लिए एडिक्शन ट्रीटमेंट में उपयोग में लाया जाता है. यह शरीर द्वारा अवशोषित होता है और दिमाग में रिसेप्टर्स को टारगेट करता है.
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि जिस शख्स के ऊपर यह प्रयोग किया गया है वह मध्य चीन के हुनान प्रांत का रहने वाला है । इतना ही नही चिप को कुछ दिन में ही शरीर से निकाल लिया जाएगा । फिलहाल अब देखना ये होगा कि चीन के दावे वाला ये एक्सपेरिमेंट कितना सफल रहता है ।