आप ने पंजाब में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
1 min read

आप ने पंजाब में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

पंजाब के पांच मंत्रियों को 2024 लोक सभा चुनाव के मैदान में उतारा

Punjab : राजनीति भी गजब चीज है कल तक के दुश्मन कब भाई-भाई बन जाए और कब भाई दुश्मनी का लठ्ठ उठाकर फोडने लगे पता ही नहीं चलता है । कभी कभी तो ऐसा होता है कि एक मोहल्ले में पक्की दोस्ती तो दूसरे मोहल्ले में पहुंचते ही कट्टी हो जाती है । लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का भी कुछ ऐसा ही हाल है । स्वंभू देश की सबसे ईमानदार पार्टी आप में कांग्रेस के साथ चार राज्यों में गठजोड़ के साथ बीजेपी को ललकार है तो वहीं पंजाब में बोल दिया भाई साहब यहां के तो हम ही सिकंदर है आप को यहां नहीं मिलेगा साथ । खेर आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का शंखनाद कर दिया है ।

इसमें 8 उम्मीदवारों के नाम है जिनमें बीजेपी वाले फार्मूले की तरह विधायक और मंत्रियों को भी मैदान में उतारा गया है । पंजाब के जिन मंत्रियों को AAP ने लोकसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. उस में अमृतसर से मौजूदा मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़िया, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर और पटियाला से डॉ बलबीर सिंह हैं. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में आप ने यहां से मात्र एक सीट जीत की पताका फहराने में कामयाबी हासिल की थी. ये जीत अब के पंजाब के मुखिया भगवंत मान ने आप की खाली झोली में डाली थी । जिसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत का जो गदर मचाया उसमें तमाम पार्टियां मामूली तिनकों की तरह उड़ गई थी । जिसके बाद उड़ता पंजाब की कमान भगवत मान साहब ने संभाल ली थी । अब लोकसभा चुनाव में आप के मान क्या अपने सुप्रीम मुखिया अरविंद केजरीवाल का मान सम्मान बढाने के लिए एक से बढ़कर अनेक सीटों पर जीत हासिल कर पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *