Apple Store in India: मुंबई में खुला देश का पहला Apple स्टोर, ग्राहकों को क्या फायदे ?
1 min read

Apple Store in India: मुंबई में खुला देश का पहला Apple स्टोर, ग्राहकों को क्या फायदे ?

एप्पल के CEO टीम कूक ने भारत के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन मंगलवार 18 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स (BKC) में किया, जिसके लिए वो एक दिन पहले ही भारत आ गए थे | 20 अप्रैल को देश का दूसरा Apple Retail Store, दिल्ली के साकेत में खुलने जा रहा है |

मुंबई का ये एप्पल स्टोर 20,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है | एप्पल कंपनी को भारत में आये हुए करीब 25 साल पुरे हो गए, CEO टीम कूक ने भारत में एप्पल स्टोर खुलने के बाद बताया की उनके पास और कई बड़ी योजनाएं हैं भविष्य के लिए और भारत की जानता को ज़्यादा लम्बे समय के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा | टीम कूक ने इन् योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया “जिसमे एक App Developer Ecosystem है, IPhone में स्थिरता (stability) होगी, कई स्थानों पर सामुदायिक कार्यक्रम और स्थानीय निर्माण शामिल हैं | और यही वजह है की टीम कूक एक दिन पहले ही आ गए | भारत में पहले एप्पल स्टोर की लॉन्चिंग को देख टीम कूक बहुत उत्साहित थे |  

एप्पल स्टोर को इस तरह से बनाया गया है जिससे की यह पूरा स्टोर रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) की मदद से चलेगा | उद्घाटन के बाद टीम कूक ने खुद दरवाजा खोल कर ग्राहकों का स्वागत किया | इसके अलावा इस स्टोर को बनाने में ग्लास (Glass) का इस्तेमाल काफी ज़्यादा किया गया है, और ये आर्टिफीसियल लाइट्स का काम बहुत कर कर देगा | इतना ही नहीं बल्कि इस स्टोर को बनाने के लिए 4.5 लाख टिम्बर एलिमेंट्स (Timber Elements) का भी इस्तेमा किया गया है |  

एपल्ल के लिए भारत में अपना स्टोर खोलना बहुत लाभदायक साबित होगा और इसीलिए टीम कूक ने कहा “पहले रिव्यु के बाद से ही वो भारत में Apple products का मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा देंगे | Tim Cook का एप्पल स्टोर को भारत में लाने का सबसे बड़ा मक़सद था की चीन (China) में एप्पल प्रोडक्ट्स का निर्माण काम किया जा सके और भारत में वो Iphone और अन्य प्रोडक्ट्स का निर्माण बढ़ाया जा सके | भारत में उत्पादन बढ़ने के लिए Iphone ने फोक्सकोन टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn Technology Group) और पेगट्रोन कॉर्प (Pegatron Corp) जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है |  

रिपोर्ट – सिद्धांत शेखर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *