12 साल बाद भारत दौड़े पर आएंगे बिलावल भुट्टो; SCO बैठक में होंगे शामिल
बिलावल भुट्टो के भारत आने को लेकर अब तक पाकिस्तान की ओर से कोई सीधा जवाब नहीं दया था, पाक का कहना था की अभी इसका फैसला नहीं हुआ है की उनके विदेश मंत्री भारत आएंगे या नहीं। लेकिन अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज़ ज़ाहरा बलोच (Mumtaz Zahra Balouch) ने इस बात की पुष्टि क्र दी है की बिलावल SCO मीटिंग के लिए भारत आएंगे। मुमताज़ ने पाक मीडिया से बातचीत के दौड़ान कहा की “बिलावल भुट्टो गोवा, भारत में 4-5 मई 2023 में होने वाले SCO कौंसिल ऑफ़ फॉरेन मिनिस्टर्स में पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल करेंगे। अंत में ये भी कहा की बिलावल इसीलिए भारत जाएंगे क्यूंकि, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है”।
बलोच ने यह भी कहा की “बैठक में हमारी हमारी भागीदारी SCO चार्टर और प्रतिक्रियाओं के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता और पाकिस्तान द्वारा अपने विदेश नीति की प्राथमिकताओं में क्षेत्र को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है। SCO के प्रति हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान SCO की बैठकों में शामिल होना जारी रखता है” |
SCO की स्थापना साल 2001 में रूस, चीन, कज़ाकिस्तान, ताज़ीकिस्तान और उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों द्वारा “शंघाई” के एक शिखर सम्मलेन में किया गया था। भारत और पाकिस्तान 2017 में बीजिंग स्थित SCO के सदस्य बने थे।
यह हाल के वर्षों में किसी भी पाकिस्तानी मंत्री का सर्वोच्च भारत दौड़ा होने वाला है, और दोनों देशों के पास एक बहुत बढ़िया मौका है अपने-अपने मसलों को शान्ति से बातचीत के द्वारा सुलझा लिया जाए।