1 min read
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में दिल्ली वाले सांसदों के साथ कर दिया खेला, 4 मौजूदा सांसदो
2024 लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर कही खुशी तो कही गम दे दिया है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 195 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है ।
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में सबसे बड़ा झटका दिल्ली वाले सांसदों को दिया है, पार्टी ने राजधानी दिल्ली की पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए मौजूदा चार सांसदों के टिकट उड़ा दिए है। मोदी शाह की जोड़ी ने मनोज तिवारी पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली से एक बार फिर चुनाव के मैदान में उतारा है । भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट में राजधानी दिल्ली से जिन पांच कैंडिडेट्स के नाम शामिल है उस में – चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी, नई दिल्ली सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली सीट से कमलजीत सहरावत और दक्षिण दिल्ली सीट से रामवीर सिंह बिधूड़ी शामिल हैं.
चलिए आपको बताते है जिन सांसदों के टिकट काटे गए है वे किस किस सीट पर थे ?
राजधानी दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी । नई दिल्ली सीट से मीनाक्षी लेखी, चांदनी चौक से हर्ष वर्धन, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा सांसद थे, इन चारों सांसदों के टिकट पार्टी ने काट दिए है । बीजेपी ने इस बार इन सीटों पर नए चेहरे को मौका देते हुए चुनाव मैदान में उतारा है । लेकिन पार्टी ने मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है और उन्हें एक बार फिर मौका दिया है ।