हरियाणा बीजेपी की लिस्ट ‘लीक’, इनको मिलेगी-इनकी कटेगी ‘टिकट’, हरियाणा की 10 सीटों से बीजेपी ने कर ली है कई सासंदो के नाम उडाने की तैयारी
1 min read

हरियाणा बीजेपी की लिस्ट ‘लीक’, इनको मिलेगी-इनकी कटेगी ‘टिकट’, हरियाणा की 10 सीटों से बीजेपी ने कर ली है कई सासंदो के नाम उडाने की तैयारी

रोहतक लोकसभा सीट से बॉलीवुड सुपर स्टार को बीजेपी उतार सकती है चुनाव मैदान में ?

दिल्ली : 2019 लोक सभा चुनाव देश के बाकि हिस्सों की तरह हरियाणा में भी मोदी की ऐसी हवा उडी की विपक्ष के उम्मीदवार तिंनको की तरह यहां वहां उड गए । बीजेपी के उम्मीदवार तब सिर्फ जीते नही बल्कि भर-भर कर वोटों से बंपर जीत हासिल की ..बीजेपी को इस बार भी हरियाणा में ऐसी ही महामेगा जीत की जरुर है । जिसके लिए पार्टी में राज्य स्तर से लेकर केंद्रीय नेतृत्व में जमकर ब्रेन स्ट्रोमिंग हो रही है । बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है ऐसे में उम्मीद है दूसरी लिस्ट पार्टी 9 मार्च को जारी कर दे जिसमें हरियाणा का नंबर भी पड सकता है । बीजेपी नें जैसे पहली लिस्ट में कई दिग्गजों को साफ कर दिया था तो ऐसे मे कयास लगाय जा रहे है कि हरियाणा में भी कई सांसदों की टिकट कट सकती है । अब सवाल ये है कि वो कौन है जिनकी लॉटरी लगेगी और वो बेचारे कौन हो सकते है जो कटाई और सफाई में साफ कर दिए जाए ।

हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद डॉ.अरविंद शर्मा है वैसे चर्चा तो ये है की उनका टिकट लगभग-लगभग पक्का है लेकिन मुख्यमंत्री के साथ खराब रिश्ते और जिस तरह से बीजेपी दिग्गजों के नाम उडाने में जरा भी रहम नही बरत रही है ऐसे में यहां कोई नया चेहरा भी हुड्डा के गढ में एक बार फिर कमल खिलाने के लिए लाया जा सकता है जिसमें बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा के नाम की चर्चा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में की जा रही है । अगर ऐसा होता है तो हुड्डा Vs हुड्डा का ये मुकाबला हरियाणा का पूरा ध्यान अपनी तरफ खिंच लेगा वैसे इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है इसके अलावा यहां पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ भी मजबूत स्थिति में हैं। 

गुरुग्राम लोक सभा से बात करें तो मौजूदा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत को फिलहाल हिला पाना मुश्किल दिख रहा है वैसे इस सीट से दो औऱ नाम भी हाईकमान के पास भेजे गए है जिनमें से भूपेंद्र यादव को पार्टी पहले ही अलवर में सेट कर चुकी है बाकि बची पूर्व सासंद और संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव तो उनकी दावेदारी गुरुग्राम लोकसभा से मजबूत नही मानी जा रही है और यही कारण है की उनका नाम महेंद्रगढ-भिवानी लोकसभा से भी भेजा गया है ।

महेंद्रगढ- भिवानी लोकसभा से मौजूदा सांसद धर्मबीर सिंह है । कयास किस्से इनको लेकर ये लगाए जा रहे है की पार्टी इनकी टिकट काट सकती है । अगर पार्टी धर्मबीर सिंह की टिकट काटती है तो फिर सुधा यादव की यहां से लॉटरी लग सकती है । लेकिन फिर सवाल ये उठता है कि क्या सुधा यादव पार्टी को अकेले अपने दम पर यहा से जीत दिला सकती है । इसके अलावा ओमप्रकाश धनकड भी इस लोकसभा से टिकट की जुगत के लिए दिल्ली दरबार के चक्कर लगा रहे है ।

सिरसा लोकसभा की बात करें तो इस सीट पर मौजूदा सांसदी सुनीता दुग्गल के पास है । सुनीता दुग्गल की सीट पर भी संकट के बादल छाए हुए है । आप से हाल ही में बीजेपी के हुए अशोक तंवर का नाम भी सिरसा की सीट से आगे चल रहा है । ऐसे में अंबाला से अगर कृष्ण बेदी को पार्टी टिकट दे देती है जो सिरसा से सनीता दुग्गल की टिकट कटने से बच सकती है । लेकिन अंबाला की टिकट अगर बंतो देवी को मिलती है तो फिर सिरसा में सुनीता दुग्गल के लिए खतरा पूरा है । अगर सुनीता दिग्गल का टिकट कटता है तो पार्टी उन्हें हरियाणा विधानसभा में रतिया विधानसभा से टिकट दे सकती है ।

हिसार लोकसभा पर मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह है । बृजेंद्र सिंह और उनके पिता चौ बीरेंद्र सिंह कई मोर्चों पर सरकार औऱ पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी कर चुकी है । बृजेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन में किसानों का स्पोर्ट किया था । इसके अलावा चौ बीरेंद्र सिंह जेजेपी को लेकर अपनी पार्टी की खिलाफत करते रहे है । ऐसे में बृजेंद्र सिंह के लिए अपनी टिकट को कटने से बचा पाना थोडा मुश्किल लग रहा है । इसके अलावा यहां दो फैक्टर और भी है जो बृजेंद्र सिंह के खिलाफ जा रहा है पहला कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अभिमन्यू और विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा के नाम को भी पार्टी नीचे से उपर सरका सकती है  औऱ दूसरा अगर पार्टी जेजेपी के साथ गंठबंधन करती है तो इसकी पूरजोर संभावना है की ये सीट जेजेपी के खाते में चली जाए । वैसे एक चर्चा ये भी चल रही है कि जातिगत समीकरणों को साधने के लिए पार्टी बृजेंद्र सिंह को सोनीपत शिफ्ट कर दे । इसके अलावा पार्टी कुलदीप बिश्नोई को हिसार की जगह राजस्थान की किसी लोकसभा सीट पर मैदान में भी उतार सकती है ।

कुरुक्षेत्र लोकसभा गुरुग्राम लोकसभा की तरह ही ऐसी सीट नजर आ रही है जहां मौजूदा सांसद के उपर -उपर वालों की कृपा नजर आ रही है । इतना ही नही हरियाणा बीजेपी ने भी जो नाम पैनल के पास भेजे है उसमें कुरुक्षेत्र एकमात्र ऐसी लोकसभा है जहां से सिर्फ और सिर्फ मौजूदा सांसद नायब सिंह सैनी का गया है । लेकिन अब इसी बात पर विवाद होता दिख रहा है । पार्टी के कई नेताओं ने पैनल में सिंगल नाम भेजने पर कडा ऐतराज जताया है । ऐसे में अब नायब सिंह के सामने उम्मीदवारी की ताल कुछ औऱ नेता भी ठोक सकते है ।

अंबाला के सांसद रतनलाल कटारिया का करीब सात माह पहले निधन हो चुका है। जिसके बाद से अंबाला सीट खाली है। 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से चुनाव आयोग ने अंबाला सीट पर उपचुनाव नही कराया था। बीजेपी के दिवंगत सांसद रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी बंतो कटारिया इस सीट से टिकट की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैे । फिलहाल उनके पास भाजपा की प्रदेश कमेटी में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी है। अंबाला लोकसभा से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पॉलिटिक सेक्रेट्ररी कृष्ण कुमार बेदी का नाम दूसरे नंबर पर है

सोनीपत के मौजूदा सांसद रमेश कौशिक के भी पिछले दिनों विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं थी। रमेश कौशिक की टिकट भी सेफ नजर नही आ रही है । उनकी टिकट पर भी पार्टी हाईकमान की कटाई-छटाई वाली तलवार लटकी हुई है । रमेश कौशिक के साथ सोनीपत में प्रदेश महामंत्री एवं राई के विधायक मोहन लाल बडौली तथा सीएम के पूर्व मीडिया एडवाइजर राजीव जैन के नाम मजबूती के साथ चल रहे हैं। इसके अलावा योगेश्वर दत्त का नाम भी इस लोकसभा से दावेदारी में है ।

फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मजबूत पकड़ मानी जा रही है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि बीजेपी उनकी टिकट ना उडाए, लेकिन इंटरनल सर्वे रिपोर्ट में यदि कोई सवाल उठा तो कृष्णपाल के स्थान पर राज्य के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल मजबूत दावेदारों में शामिल हैं। फरीदाबाद से राजेश नागर भी दावेदारी में है ।

करनाल लोक सभा से मौजूदा सांसद संजय भाटिया सीएम मनोहर लाल के खासम खास साथी हैं । हाल ही में संजय भाटिया के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं चली थी, लेकिन अब लग रहा है कि संजय भाटिया का टिकट काटने का फैसला पार्टी शायद टाल दे हालांकि, यहां मुख्यमंत्री के ही एक ही भरोसेमंद प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी वेदपाल एडवोकेट भी टिकट की मजूबत दावेदारी में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *