कंगाल हो गई है कांग्रेस ? खरगे ने खड़े किए सवाल ?
1 min read

कंगाल हो गई है कांग्रेस ? खरगे ने खड़े किए सवाल ?

कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने लिए नही है पैसे

लोकसभा चुनाव का आधिकारिक बिगुल कभी भी बज सकता है । लेकिन इस से पहले की चुनाव की रणभेरी बजे कांग्रेस ने कह दिया है कि वो इस वक्त कंगाल है । कांग्रेस के पास चुनाव के मैदान में अपने दुश्मनों से दो-दो हाथ करने के लिए फूटी कौड़ी भी नहीं बची है । खस्ता हालत और खाली जेब के सहारे अब आखिरकार धनबल और अंक बल से मजबूत बीजेपी का सामना कांग्रेस के शुरवीर कैसे कर पाएंगे ।

कांग्रेस इस वक्त एक-एक पैसे के लिए कैसे और क्यों तरस रही है इसका खुलासा खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया है । खरगे साहब ने आरोप लगाया कि लोगों ने कांग्रेस को बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लडने के लिए जो चंदा दिया था उन बैंक खातों पर मोदी की केंद्र सरकार ने ताला जड़ दिया है । इतना ही नहीं सरकार के इनकम टैक्स विभाग ने पार्टी पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाकर रही सही कसर पूरी कर दी है । यानी की सरकार हर हाल में कांग्रेस को ठिकाने लगाने का षड्यंत्र रच रही है । बात भी सही है 10 साल से लडती और लडखडाती कांग्रेस के सामने 2024 को में अपने पैरों पर फिर से खडे होने का जो थोडा बहुत मौका भी है वो खाली जेब के रहते पूरा नही हो पाएगा । ऐसे में  मल्लिकार्जन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कारनामे के खिलाफ लोगो से अपील करते हुए कहा है कि देश में संविधान और लोकतंत्र को “बचाने” के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में एक साथ मजबूती से खड़े हों और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *