लोकल फॉर वोकल के सपने को साकार कर रही है क्रिएंजा टाइल्स: देवेन सेरसिया
1 min read

लोकल फॉर वोकल के सपने को साकार कर रही है क्रिएंजा टाइल्स: देवेन सेरसिया

भारत के ही युवाओं को अपने परिसर में रोजगार की प्राथमिकता: गौरव मेहता

क्रिएंजा टाइल्स ने गुरुग्राम में लांच किया नया कलेक्शन

गुरुग्राम। गुजरात बेस्ड टाइल निर्माता कंपनी क्रिएंजा टाइल्स ने अपना नया कलेक्शन लांच करने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। नए कलेक्शन की भव्य लांचिंग पर कंपनी के सीएमडी देवेन सेरसिया ने कहा कि मिट्टी की चीजों से लेकर हवाई जहाज तक का निर्माण करना भारत ने शुरू कर दिया है। भारत में निर्मित वस्तुओं की डिमांड देश ही नहीं, दुनिया में बढ़ी है।
सीएमडी देवेन सेरसिया ने कहा कि भारत के युवाओं ने दुनियाभर में अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन किया है। भारत में भी इन युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में लगे, इसके प्रयास हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से हर क्षेत्र में लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दिया, उससे निम्न तबके का भी उत्थान हुआ है। देवेन सेरसिया ने कहा कि कंपनी टाइल निर्माण के क्षेत्र में नए इनोवेशन के लिए कमिटेड हंै। परिवर्तन कलेक्शन का मुख्य उद्देश्य भी यही है। इतना ही नही इवेंट में आए तमाम लोगों ने इन क्रांतिकारी डिजाइन और शानदार क्वालिटी की सराहना की। अगले महीने यानी जून से यह नया कलेक्शन बाजार में आ जाएगा।
कंपनी के निदेशक गौरव मेहता ने कहा कि क्रिएंजा कंपनी परिसर में अपने देश के ही युवाओं को कंपनी में प्राथमिकता दी जाती है। क्रिएंजा के नए कलेक्शन पर उन्होंने कहा कि कंपनी लगातार टाइल्स बनाने के क्षेत्र में नए प्रयोग करती रहती है, ताकि लोगों को बेहतर गुणवत्ता के साथ-साथ नए डिजाइन उपलब्ध हों। घर से लेकर कार्य स्थल तक इन्हें पसंद किया जाता है। इस नए कलेक्शन की खास बात ये है कि आपको स्टोन, बुडन और आर्किटेक्चर की बेहतरीन झलक देखने को मिलेगी। यह कलेक्शन इतना खूबसूरत और मजबूत है, जिसे लगाने के बाद आपका घर महलों की तरह चमक उठेगा। क्रिएंजा टाइल्स के परिवर्तन कलेक्शन के इवेंट में देश भर के बड़े डीलर, आर्किटेक्ट्स और चैनल पार्टनर्स ने हिस्सा लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *