Gadar 2 Movie Trailer:  गदर 2 के ट्रेलर में कितना गदर मचा पाए सनी देओल? जान लीजिए
1 min read

Gadar 2 Movie Trailer:  गदर 2 के ट्रेलर में कितना गदर मचा पाए सनी देओल? जान लीजिए

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर आखिरकार सामने आ गया है। फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच इस लव एक्शन ड्रामा का धांसू ट्रेलर 26 जुलाई को रिलीज हो गया है। गदर, वो फिल्म है जो हर हिन्दुस्तानियों के दिल-ओ-दिमाग में बसी हुई है। तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी से लेकर पाकिस्तान की जमीन पर सनी देओल के हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन तक। 2001 में रिलीज हुई फिल्म में कई ऐसी चीजें थीं जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं। ये कहानी अब आगे बढ़ चुकी है। 22 साल बाद अब गदर 2 आने जा रही है फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर गदर 2 का ट्रेलर देख पाकिस्तान बौखला गया है। भारत में दर्शक झूम उठे हैं। गदर 2 के ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स देखने को मिल रहे हैं।फिल्म का ट्रेलर देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। ट्रेलर में एक बार फिर तारा सिंह का दमदार एक्शन दिखाई दिया है। इस बार ना सिर्फ सनी देओल बल्कि उनके बेटे के एक्शन ने भी लोगों के होश उड़ा दिए हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

गदर 2 के ट्रेलर में कैसे लगे सनी देओल?

3 मिनट और 2 सेंकड के इस ट्रेलर की शुरुआत तारा सिंह अपने बेटे जीते और अपनी पत्नी सकीना के साथ बातचीत से शुरू होती है। लेकिन उसके परिवार पर संकट तब आता है जब उसका बेटा जीते पाकिस्तान जाता है। वहां पाकिस्तानी फौज का जनरल उसके ऊपर अत्याचार करता है। अपने बेटे को बचाने तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान जाता है और पाकिस्तान में तहलका मचा देता है। वह अपने परिवार के लिए हर किसी से लड़ जाता है और यही से शुरू होती है फिल्म की असली कहानी।अगर अमीषा पटेल की बात करे तो ट्रेलर में अमीषा पटेल इस बार भी काफी मासूम लग रही हैं। इस बार तारा सिंह हैंडपंप नहीं बल्कि हथौड़ा लेकर दुश्मनों पर वार करेगे ट्रेलर में चार चेहरों को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है। सनी देओल और अमीषा पटेल के उनके बेटे का किरदार निभा रहे एक्टर उत्कर्ष शर्मा के अलावा पाकिस्तानी फौज में जनरल बने एक्टर मनीष बाजवा भी काफी पावरफुल लगे हैं। बाप बेटे का अटूट रिश्ता इस बार दिखाया जाएगा। फिल्म 1970 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है।ट्रेलर में एक सीन है, जिसमें पाकिस्तानी सेना का एक अफसर तारा सिंह से कहता है, “बहुत जुल्म कर लिए तुम लोगों ने हिन्दुस्तान में मुसलमान भाइयों पर, हम उन्हें आजादी दिलाएंगे.” अब  इसपर सनी पाजी  कहते हैं, “किससे आजादी दिलाओगे तुम. अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिलेगा हिन्दुस्तान में बसने का तो आधे से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा….”

‘गदर 2’ के ट्रेलर पर खूब हो रही वाह वाह

इस सीन को देखने के बाद 2001 के गदर की उस सीन की याद आ जाती है, जहां पर हैंडपंप उखाड़ने से पहले सनी देओल हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगाते हैं और अशरफ अली से कहते हैं, “आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है उससे हमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा.” ट्रेलर में कई ऐसा डायलॉग्स हैं, जो काफी असरदार लगे हैं, जिसे सुनकर पुरानी गदर की याद आ जाती है.फिल्म की डायरेक्शन की बात करे तो फिल्म का डायरेक्शन काफी दमदार है। ट्रेलर में दिखाई गई गानों की झलक और सनी पाजी और अमीषा पटेल की केमिस्ट्री जबरदस्त है। कुल मिला कर फिल्म के ट्रेलर में दम है और यह सिनेमाघरों तक दर्शकों खींचने में कामयाब होगी। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एंटरटेनमेंट फिल्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *