चुनाव से पहले हिसार के सांसद का बीजेपी को बड़ा झटका
1 min read

चुनाव से पहले हिसार के सांसद का बीजेपी को बड़ा झटका

बीजेपी के किनारे लगाए उम्मीदवार के सहारे कांग्रेस जीत पाएगी हिसार ?

दिल्ली : हरियाणा में सियासी उठापठक, बयानबाजी और टिकट मिलने और कटने की कयासबाजी जोरो पर है । माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार 10 मौजूदा सांसदों में से 5 की टिकट काट सकती है । जिसमें हिसार, सिरसा, महेंद्रगढ़, रोहतक और सोनीपत के नाम सबसे आगे है । इनमें से हिसार सीट से मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह ने क्या टिकट कटने के इसी डर से बीजेपी के कमल को छोड, कांग्रेस का हाथ थामने का निर्णय लिया है । जानकारों के मुताबिक ये पूरी तरह से तय था कि बीजेपी इस बार बृजेंद्र सिंह को हिसार लोकसभा से मौका नहीं देने वाली है तो ऐसे में उनके सामने दो ही विकल्प बचे थे या तो विधानसभा में बीजेपी कृपा का इंतजार करते या फिर चुपचाप पार्टी छोडृ टिकट कटने के असम्मान से अपने सम्मान को बचाएं । इन दोनों विकल्प में से उन्होंने सम्मान वाले ऑप्शन को चुनने में ज्यादा समझदारी दिखाई ।

अब बृजेंद्र सिंह ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है । जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि क्या कांग्रेस बीजेपी छोड़कर आए बृजेंद्र सिंह को हिसार से अपना उम्मीदवार बना सकती है और अगर कांग्रेस ऐसा करती है तो क्या ये एक सही कदम होगा, क्योंकि बीजेपी के सर्वे के मुताबिक बृजेंद्र सिंह की हिसार लोकसभा में इस बार हालत सही नहीं थी । अगर पार्टी उन्हें टिकट देती तो हार लगभग लगभग तय थी । तो क्या कांग्रेस को बृजेंद्र सिंह पर ये जानते हुए भी जुआ खेलना चाहिए ।इसके अलावा जातिगत समीकरण की भी बात करें तो इस सीट पर अगर कांग्रेस नॉन जाट उम्मीदवार उतारती है तो बीजेपी को यहां से मजबूत चुनौती दी जा सकती है । इसकी बड़ी वजह ये भी है कि जाट बीजेपी से पहले से ही नाराज है जो किसी भी हाल में कांग्रेस का साथ नही छोडेगे ऐसे में अगर पार्टी नॉन जाट वोटर्स को साध लेती है तो मुकाबला खासा दिलचस्प हो सकता है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *