हरियाणा में HDFC बैंक दे रहा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को लाखो रुपए..जानिए क्या है वजह
हाल ही में हरियाणा शिक्षा मंत्रालय और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के बीच एक समझौता (MoU) साइन किया गया जिसके तहत वाइस कर्मचारी जो बैंक में अपना सैलरी खाता खुलवाएंगे उन्हें 50 लाख तक का बीमा प्रदान किया जाएगा। अगर कभी किसी कर्मचारी का एक्सीडेंट हो जाता तो उसके परिवार वालों को 50 लाख रुपए और कर्मचारियों के बच्चों के पढ़ाई के लिए 4 लाख रुपए अलग से भी देगी। यहां तक कि जो कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करते हैं वो भी 15 लाख तक का बीमा का कवरेज का हकदार बन सकते हैं।
हरियाणा के करीब 103 सरकारी विद्यालयों में एचडीएफसी बैंक के द्वारा ”स्मार्ट क्लासरूम” (Smart Classroom) स्थापित किया जाएगा। यह सब करने का केवल एक ही उद्देश्य है की बच्चों के पढ़ाई का स्तर (Quality) अच्छा हो जायेगा।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री “कंवर पाल गुर्जर” ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “कर्मचारी अपना खाता एचडीएफसी (HDFC) में खोलने के बाध्य नहीं हैं, और वे अपनी पसंद की किसी दूसरे बैंक में भी खाता खुलवा सकते हैं”। आगे उन्होंने कहा “एचडीएफसी बैंक द्वारा दी गई अच्छी सेवाओं के कारण हरियाणा सरका ने यह समझौता (MoU) साईन किए गए थे, अगर दूसरे बैंकों से भी ऐसी ही सुविधाएं मिलेगी तो सरकार उनके साथ भी भविष्य में कभी समझौता करने के लिए तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, HDFC के समझौते का टारगेट कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देना और ऐसे छात्र जो सरकारी विद्यालयों में पढ़ते हैं उनकी शिक्षा व्यवस्था का स्तर और ऊंचा और अच्छा करने की है। कर्मचारियों, उनके परिवार और सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बैंक द्वारा दिया जाने वाला बीमा कवरेज और पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं, उनका हर्षोल्लास बढ़ाते हैं।