राहुल गांधी के नाम किया दिल्ली की रहने वाली महिला ने अपना 4 मंजिला घर…
1 min read

राहुल गांधी के नाम किया दिल्ली की रहने वाली महिला ने अपना 4 मंजिला घर…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में लगातार गहमागहमी जारी है । इसी बीच दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने अपना चार मंजिला घर को राहुल गांधी के नाम करा दिया है। राहुल गांधी के नाम अपनी घर करने वाली राजकुमारी देवी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके की रहने वाली है । आपको बता दें राजकुमारी गुप्ता दिल्ली कांग्रेस सेवा दल से जुड़ी हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता (Lok Sabha Membership) से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस ने बडे स्तर पर मेरा घर राहुल गांधी का घर मुहिम चलाई थी। राहुल को बीते सप्ताह लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित किए जाने के मद्देनजर लोकसभा की आवास संबंधी समिति ने कांग्रेस नेता को 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली करने के लिये नोटिस भेजा है।

गुजरात में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ ‘मोदी सरनेम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें 23 मार्च को दोषी ठहराया तथा दो साल कारावास की सजा सुनाई थी। इसके अगले दिन 24 मार्च को उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। दरअसल अयोग्य ठहराये गए सदस्य को उनकी सदस्यता जाने के एक महीने के भीतर सरकारी बंगला खाली करना होता है।

One thought on “राहुल गांधी के नाम किया दिल्ली की रहने वाली महिला ने अपना 4 मंजिला घर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *