दिल्ली में बीजेपी के दिग्गजों को क्या टक्कर दे पाएंगे इंडिया गठबंधन के धुरंधर, बीजेपी के सामने कितने ताकतवर है आप-कांग्रेस के उम्मीदवार ?
2024 लोकसभा चुनाव की घड़ी बेहद नजदीक आ गई है। चुनाव में मुश्किल से एक महीना भर ही बचा है। वैसे अभी तक चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा नहीं की है जिसका सभी को इंतजार है लेकिन इससे पहले ही पॉलिटिकल पार्टियों के बीच रसाकस्सी शुरु हो चुकी है । 2024 के इस चुनावी मैदान में इस बार टक्कर एनडीए बनाम आधे अधूरे ‘इंडिया’ गठबंधन है। आधा अधूरा इसलिए क्योंकि जो शुरुआत में हाथ पकडकर साथ चलने का वादा किए थे उनमें से कई आंख चूराकर साइड हो गए है । खैर जो जहां जैसे भी अभी इंडिया गठबंधन से बंधा हुआ है वो नए कलेवर और तेवर के साथ बीजेपी के 400 पार के रथ को रोकने की पूरी जुगत में लगा हुआ है । इस सब के बीच देश की राजधानी की सात सीटों पर पहली बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे । कांग्रेस और आप में सीटों का बंटवारा भी 3-4 के फॉर्मूले पर तय हुआ है। 3 सीटें बडे भाई कांग्रेस तो 4 सीटें छोटे भाई आम आदमी पार्टी को मिली हैं।
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी 5 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो आम आदमी पार्टी ने भी अपने 4 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है । लेकिन कांग्रेस के भीतर अभी मंथन-चिंतन का दौर चल रहा है मतलब पार्टी ने अपने योद्दा चुनाव मैदान में नहीं उतारे हैं ।
चलिए एक नजर तीनों पार्टियों के उम्मीदवारों की कार्य कुशलता और ताकत पर डाल लेते हैं – नई दिल्ली लोकसभा से बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को उतारा है तो वहीं कांग्रेस आप गठबंधन से सोमनाथ भारती चुनाव मैदान में है । चांदनी चौक लोकसभा से बीजेपी ने प्रवीण खंडेलवाल को चुनाव मैदान में झंडा गाड़ने का काम दिया है तो वहीं अभी इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ है । पूर्वी दिल्ली लोकसभा से बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की तो वहीं गठबंधन की कमान कुलदीप कुमार के हाथों में है । उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी ने एक बार फिर मनोज तिवारी पर भरोसा किया लेकिन गठबंधन ने अभी इस सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है । उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी और गठबंधन दोनों ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया । पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के कमल को खिलाने का काम कमलजीत सहरावत को सौंपा गया है तो उनके सामने गठबंधन को बलवान बनाने के लिए महाबल मिश्रा चुनाव मैदान में है । दक्षिणी दिल्ली लोकसभा से रामवीर सिंह बिधूड़ी बीजेपी के राम बन विजय दिलाने का काम करेंगे तो वही गठबंधन को जीत दिलाकर सही साबित करने का जिम्मा सही राम पहलवान को मिला है ।