Sponge Bomb : इजरायल हमास के साथ आखरी युद्ध के लिए तैयार, सुरंगों में आतंकी बन जाएगें पत्थर
इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग अब बेहद खतरनाक मोड पर आ गई है । इजरायल ने पहले दिन से ही साफ कर दिया था की वो अब किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेगा जिसका नतीजा गाजा पर हो रही लगातार बमबारी है । इस जंग में अब तक दोनो तरफ से हजारों लोगों ने जान गंवा दी है । अरब देश इजरायल पर लगातार युद्ध रोकने का दबाव बना रहा है तो वहीं अमेरिका इजरायल के साथ आकर खडा हुआ है । इजरायल गाजा पर समुद्र से लेकर हवाई हमले कर रहा है तो अब उसने गाजा में जमीनी युद्ध भी शुरू कर दिया है लेकिन जमीन पर इजरायल के सामने हमास कही ना कही 21 साबित हो सकता है और इसकी सबसे बड़ी वजह गाजा में हमास के आतंकियों का फैलो सुरंगों का जाल है । जिसका वो एक जगह से दूसरी जगह भागने में और गोरिल्ला युद्ध करने में इस्तेमाल करता है । हमास के आतंकियों के इस सुरंग वाले चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए इजरायल ने भी एक ब्रह्मास्त्र ढूंढ निकाला है । इजरायल का यह ब्रह्मास्त्र पलक झपकते ही गाजा के आतंकियों को पत्थर का बूत बना देगा । आप सोच रहे होंगे की ये आखिरकार कैसा हथियार है जो बगैर किसी खून खराबे के आतंकियों को पत्थर का बना देगा । इजरायल अपने इनोवेटिव हथियारों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है । इसी में से यह भी एक खास बम है जो फटेगा तो जरुर लेकिन कोई धमाका नहीं होगा । दरअसल यह एक स्पॉन्ज बम है जब यह बम फटता है तो इस से झाग निकलता है जो बाद में पत्थर की सख्त हो जाता है । यानी जब ये बम एक के बाद एक सुरंगों मे फटेगे तो वो पूरी तरह से ना केवल बंद हो जाएगी बल्कि सुरंगों के अंदर जो भी होगा वो पत्थर का बुत बन जाएगा । इजरायल के इस स्पॉन्ज बम ने अब हमास के आतंकियों टेंशन को और बढा दिया है ।