6 मार्च को जारी कर सकती है बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट, बीजेपी के एक दिग्गज नेता ने दिए दूसरी लिस्ट जारी होने के संकेत
दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी एक के बाद एक हर चुनाव में कुछ ऐसी लकीरें खींच रही है जो आज तक के राजनीतिक इतिहास में बेहद कम देखने को मिली है, फिर चाहे विधानसभा चुनावों में अपने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को मैदान में उतारना हो या फिर मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे है नेताओं को घर बैठा देना हो ।
ये सिलसिला अभी भी थमा नहीं है बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के जब अपनी पहली लिस्ट जारी की तो सभी की धड़कनें तेज थी । तेज होना लाजमी भी था क्योंकि इस बात की कई दिग्गजों को आशंका थी कि मोदी-शाह की यह जोड़ी उनकी टिकट काट देंगे और फिर हुआ भी कुछ ऐसा ही…अब पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी होने का सभी इंतजार कर रहे है । ऐसे में खबर ये आ रही है की पार्टी अपनी दूसरी लिस्ट की घोषणा 6 मार्च को कर सकती है । ये संकेत कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दिए है । उन्होंने कहा- वह केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने बुधवार को दिल्ली जा रहे हैं। संभवत इसी दिन कर्नाटक सहित दूसरी सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है। मेरा मानना है कि परसों सूची फाइनल हो जाएगी। हालांकि, अंतिम फैसला वरिष्ठ नेता लेंगे।