हरियाणा लोकसभा चुनाव में हो सकता है हुड्डा वर्सेस हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा को रोहतक लोकसभा से अभिनेता रणदीप हुड्डा दे सकते है टक्कर ?
हरियाणा में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस हर संभव रसाकस्सी कर रही है । दोनों ही दल की कोशिश ये है की किसी तरह रस्सी के एक छोर को मजबूती से पकड़ कर जीत किसी भी तरह से अपने पाले में खिंच लाए । लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा ना करके पत्ते पूरी तरह से नही खोले है ।
हर रोज कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों की तरफ से नए नए नामों पर चर्चा का दिमागी खर्च हो रहा है । तो वही कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में लठ्ठ गाड कर बैठी बीजेपी अपनी पकड़ को 2024 में भी कमजोर नही होने देना चाहती है । बीजेपी को ये अच्छे से पता है की अगर वो कांग्रेस को एक बार फिर हुड्डा के गढ़ में ही उसे पटकनी देने में कामयाब हो गई तो इसका भरपूर फायदा 2024 के विधानसभा चुनाव में भी मिल सकता है । यानि तीर एक और शिकार दो….
ऐसे में लगातार रोहतक लोकसभा को लेकर भी बीजेपी में अंदर खाते जबरदस्त मंथन चल रहा । बीजेपी ने वैसे तो सभी लोकसभा से सिटिंग एमपी के नाम पैनल में भेजे है लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि वो इस बार कई सांसदों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उनका टिकट ही उड़ा दे और ये आंशका रोहतक के सांसद को लेकर भी है । चर्चा ये भी जोरो पर ही की बीजेपी रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार के सामने बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा को चुनाव मैदान में उतार सकती है । अगर ऐसा होता है तो यहां पर ये लडाई हुड्डा वर्सिस हुड्डा में बदल जाएगी । क्योंकि रोहतक से कांग्रेस की टिकट दीपेंद्र हुड्डा का मिलने की पूरी पूरी संभावना है । रणदीप हुड्डा को जानने वालों को पता है की उनका पता मुंबई भर नही है वो हरियाणा के रोहतक के जसिया गांव के रहने वाले है । इतना ही नही मुंबई जाने के बावजूद आज भी उनके दिल में हरियाणा पूरी तरह से बसा हुआ है जो अक्सर उनकी बातों में झलकता है । इसके अलावा हाल ही में उन्होंने सावरकर पर फिल्म भी की है जिसमें उन्होंने सावरकर की भूमिका निभाई है । यानी…बाकी आप खुद समझदार है ।