Narendra Modi in Kashmir LIVE : 2024 लोकसभा चुनाव में कश्मीर को जीतना क्यों है मोदी के लिए जरुरी ?
1 min read

Narendra Modi in Kashmir LIVE : 2024 लोकसभा चुनाव में कश्मीर को जीतना क्यों है मोदी के लिए जरुरी ?

2024 लोकसभा चुनाव में कितना है अहम है मोदी के लिए कश्मीर ?…आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे मोदी…आर्टिकल 370 हटने के बाद क्या सच में बदल गया है कश्मीर ?…क्या कश्मीर के लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गए है मोदी ?…कश्मीर दौरे में प्रधानमंत्री ने दी 6400 करोड़ की सौगात ।

आर्टिकल 370 हटने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर है । प्रधानमंत्री इससे पहले 2019 में कश्मीर गए थे । लेकिन क्या 2019 से 2024 में जो बदलाव मोदी सरकार देना चाहती थी वो दे पाई है । क्या अब ये कश्मीर आंतक को पीछे छोड़ एक बार फिर अपने स्वर्ग वाले टाइटल को पाने की सही दिशा में बढ  रहा है । क्या कश्मीर की आवाम अपने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करेगी । ये वो सारे सवाल है जो कई मायनों में हकीकत बनने की तरफ बढ़ रहे है । हाल ही में हमने देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर को कश्मीर की आम सडक पर वहां के आम लोगों के साथ क्रिकेट खेलते देखा था । इस तरह की काफी तस्वीरें है जो रह रह कर कश्मीर से ये बताने के लिए आती है की अब कश्मीर पाकिस्तान की साजिश का शिकार नही बनेगा । खैर अब एक बार फिर प्रधानमंत्री के दौरे की करते है । पीएम मोदी 12 बजे श्रीनगर पहुंचे जिसके बाद उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचकर विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया । ये वो प्रोजेक्ट है जो जम्मू कश्मीर और पंख खोलकर फैलाकर विकास की रास्ते पर तेजी से बढ़ाने का काम करेंगे । प्रधानमंत्री ने इस दौरान जम्मू कश्मीर को लेकर अपने विजन पर भी खुलकर बात की साथ ही साथ आर्टिकल 370 हटने का विरोध करने वालों को भी आड़े हाथ लेने से नही चुके । लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी ये रैली बेहद अहम हो जाती है जिसका असर ना केवल जम्मू कश्मीर पर होगा बल्कि देख के बाकी हिस्सों में भी एक संदेश जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *