Odisha: ओडिशा की एक महिला ने संबलपुरी साड़ी पहनकर UK Marathon में 42.5 km दौड़ लगायी
1 min read

Odisha: ओडिशा की एक महिला ने संबलपुरी साड़ी पहनकर UK Marathon में 42.5 km दौड़ लगायी

ब्रिटेन (Britain) के मैनचेस्टर (Manchestar) में आयोजित एक मैराथन में एक 41 वर्षीय भारतीय महिला ने संबलपुरी साड़ी पहनकर पूरे जोश और उल्लास के साथ 42.5 km तक दौड़ लगायी | सच में, भारतीय कभी किसी चीज़ में पीछे नहीं रहते हैं | लाल साड़ी और नारंगी जूते (Sneakers) के साथ मधुस्मिता जेना दास (Madhusmita Jena Das) ने करीब 4 घंटे 50 मिनट तक मैराथन (Marathon) में भाग लिया | इसे लेकर सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग सोशल मीडिआ (Social Media) पर मधुस्मिता की सराहना कर रहे हैं |

ब्रिटेन के दूसरे सबसे बड़े मैराथन में हिस्सा लेकर मधुस्मिता (Madhusmita) ने वाकई एक मिसाल कायम किया है | सम्बलपुर की एक विशेष समावेशी सांस्कृतिक पहचान है जो सदियों से सह-अस्तित्व में रहने वाले आदिवासी और लोक समुदायों के जुड़ाव से उत्पन्न होती है | फ्रेंड्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी इंटेल यूके के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी मैराथन का एक शानदार वीडियो शेयर किया | जिसमें मधुस्मिता साड़ी पहन के बेहद ही आराम से दौड़ लगाती दिख रही थीं और इस दौड़ान उनका परिवार उनका हौसला बढ़ा रहे थे |

सोशल मीडिआ पर लोगो ने मधुस्मिता की जमकर तारीफ की है और खूब वीडियो भी शेयर किये गए हैं जिसमे वो दौड़ लगाती दिख रही हैं | कई लोगों ने साड़ी पहनकर दौड़ने को मुश्किल काम बताया, ट्विटर (Twitter) पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा की “यह गर्व की बात है”, तो किसीने लिखा “हमें अपनी भारतीय संस्कृति इसी तरह दर्शानी चाहिए” | अपने एक इंटरव्यू में मधुस्मिता ने बताया की उन्हें साड़ी पहन का किसी भी काम को करने में किसी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है, क्यूंकि उन्हें साड़ी पहनने की प्रेरणा अपनी माँ और दादी से ही मिली है और उन्होंने हमेशा से देखा है की कैसे घर के सरे काम उनकी माँ और दादी साड़ी पहन कर करती आ रही हैं | 

रिपोर्ट – सिद्धांत शेखर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *