Share Market: IT Stocks में भारी गिरावट, निवेशकों का बड़ा नुकसान
IT सेक्टर में पिछले काफी समय से दबाव देखने को मिल रहा है। बीते एक महीने में विदेशी ग्राहकों के द्वारा अपने खर्च पर लगाम लगाने के अनुमानों से Stocks का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है। स्थिति ये है की TCS और Infosys के 12 महीने के फारवर्ड पीई (Price to earning ratio) 10 साल के औसत के करीब आ गए हैं। वहीं Wipro और Happiest Mind औसत से भी नीचे आ गिरे हैं।
IT के साथ-साथ FMCG और Pharma इंडेक्स में भी गिरावट देखी जा रही है। जबकि Bank, Finance, Auto और Metal इंडेक्स में हरा निशान देखने को मिल रहा है। लेकिन Sensex के आधे से ज्यादा शेयर्स लाल निशान दिखाते नज़र आते हैं।
Frontline Index में गिरावट के बावजूद ब्रॉडर मार्केट्स का प्रदर्शन बेहतर रहा। NSE Midcap 100 में 0.10 फीसदी और NSE Smallcap 100 में 0.18 फीसदी गिरावट आई। एनएसई पर एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो (advance-decline ratio) निगेटिव में है। 1151 शेयरों में गिरावट आई है जबकि 768 शेयरों में तेजी देखी जा सकती है।
IT सेक्टर और Banking शेयरों तथा Foreign fund की निकासी के कारण शेयर मार्केट पिछले तीन-चार दिनों से लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हो रही है। सेंसेक्स में HCL टेक्नोलॉजी, IndusInd Bank, Infosys, Wipro व SBI में भारी गिरावट देखने को मिला रहे। वहीं दूसरी ओर भारती Airtel, Mahindra & Mahindra, HDFC, Reliance इंडस्ट्रीज़ और Bajaj फाइनेंस के दामों में अच्छा खासा उछाल देखा गया है।