सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद15 जून तक खाली करना होगा आम आदमी पार्टी को अपना दिल्ली ऑफिस
दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के ग्रह नक्षत्र सुधरने का नाम नहीं ले रहे है । बेचारी आम आदमी पार्टी को आबकारी घोटाले मामले में जहां राहत के लिए लगातार हाथ पैर मारने में लगी हुई थी तो वहीं अब पार्टी पर मानों शनि की एक और साढ़ेसाती चढ़ गई है ।
चलिए आपको बताते है आप की नई साढ़ेसाती है क्या…दरअसल दिल्ली में अब आम आदमी पार्टी जल्द बेघर होने वाली है । जी हां आपने सही सुना…और ऐसा किसी और नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहा है । सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को 15 जून तक दिल्ली वाला ऑफिस खाली करने के आदेश जारी कर दिए है । अब आपको आप का पूरा मामला समझाते है । दिल्ली में जिस जगह पर आम आदमी पार्टी का दफ्तर है है दरअसल वो जगह हाई कोर्ट की है । इस जगह को लेकर पार्टी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा था इसी केस की सुनवाई के बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने पार्टी को 15 जून तक ऑफिस खाली करने को कहा है । सुप्रीमकोर्ट ने आप को कहा है कि अगर उन्हें पार्टी दफ्तर के लिए जगह चाहिए तो वे केंद्र सरकार के सामने पास अपनी एप्लीकेशन लगा ।
फिलहाल जहां ऑफिस बनाया गया है वो दिल्ली हाईकोर्ट को दी गई जमीन पर एंक्रोचमेंट है। इस जमीन का मकसद राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए एक्स्ट्रा कोर्ट रूम बनाना है । सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से थोड़ी सी राहत देते हुए ऑफिस खाली करने के लिए 15 जून का समय मुकर्रर किया है ।