1 min read

एक पल था जब धोनी,आईपीएल का जिक्र करते करते एक बार भावुक हो गए थे


भारत में क्रिकेट की बात हो धोनी की ना हो सम्भंव नही है। भाले ही धोनी अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है, किन्तु आज भी क्रिकेट फैंन्स में क्रेज बना है। इन बीच धोनी का एक पुराना किस्सा शेयर कर रहे है जब चेन्नई पर लगा 2 साल का बैन हटा था, उस दिन वैसा नहीं था, धोनी बात करते करते उनकी आंखें नम हो गई थी उनका गला भर आया था. ये हम उन दिनों की बात कर रहे हैं
IPL 2023 में तो धोनी की कप्तानी और उनकी टीम की कहानी दोनों ही लाजवाब दिख रही है. फिर गड़े मुर्दे कबाड़ सेंटीमेंटल होने की क्या जरूरत? तो बता दें कि ये जरूरत तो नहीं लेकिन आज उसका जिक्र इसलिए बनता है क्योंकि धोनी अब IPL की पिच पर CSK के लिए इतिहास बनाने जा रहे हैं.
धोनी का जो रूप इस वीडियो में देखने को मिला था, वो आमतौर पर दिखता नहीं है. लेकिन, ये चेन्नई सुपर किंग्स से उनका लगाव और प्यार ही था, जिसे लाख छुपाने की उन्होंने कोशिश की पर फिर भी वो छिपा नहीं. इससे पता चलता है कि CSK के लिए उनका दिल किस कदर धड़कता है. इसी का तो नतीजा है कि आज CSK मतलब धोनी और धोनी मतलब CSK है. IPL के किसी भी दूसरे कप्तान का अपनी टीम के साथ ऐसा बॉन्ड नहीं है.
IPL 2023 में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है. चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाने वाला ये मैच तो होगा एक आम मुकाबले की ही तरह. लेकिन, एमएस धोनी के लिए खास होगा. दरअसल, इस मुकाबले के जरिए धोनी 200 IPL मैचों CSK की कमान संभालने वाले कप्तान बन जाएंगे.
अब जिस टीम के लिए 200 मैच बतौर कप्तान खेलेंगे एमएस धोनी, उससे जुड़े किस्से और उपलब्धियों पर तो उनका जिक्र होगा ही. तो ऐसा ही वो लम्हा था, जिसे याद कर एक बार धोनी भावुक हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *