अभिनेता सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, Filmfare में बढ़ाई गई सुरक्षा
1 min read

अभिनेता सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, Filmfare में बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई के बांद्रा में मौजूद जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में आज फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) होने वाला है. सुपरस्टार सलमान खान इस अवॉर्ड शो को होस्ट करेंगे, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) देश नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान रखते हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसके चलते वह कड़ी सुरक्षा के बीच ही आना-जाना कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज फिल्म फेयर अवार्ड होने वाला है जहां एक्टर की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं हालांकि, इसके बावजूद भी सलमान खान को धमकियों का सिलसिला जारी है। अब एक बार फिर सलमान खान को धमकी दी गई है। इस बार धमकी देने वाले ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम (Mumbai Police Control Room) में कॉल कर कहा है कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। कॉलर ने अपने आप को जोधपुर का गौरक्षक बताते हुए अपना नाम रॉकी भाई बताया है।
सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरा कॉल मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सोमवार की रात 9 बजे आया था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इससे पहले सलमान खान को धमकी के मामले में एक व्यक्ति को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था, जबकि दूसरे धमकी भरे ई-मेल मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस को एक ब्रिटिश लिंक मिला, जिस ई-मेल आईडी से मेल भेजा गया था। उससे ज्यादा कुछ पता नहीं चला, लेकिन यह पता चला है कि यह मेल यूके में स्थित एक मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने उस व्यक्ति का भी पता लगा लिया है।

आपको बता दें कि सलमान खान काफी समय बाद फिल्मफेयर होस्ट कर रहे हैं. किसी का भाई किसी की जान कि रिलीज के बाद सभी लोग इंडस्ट्री के ‘भाईजान’ को मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं. सलमान के अलावा 68th फिलमेयर में इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे शामिल होने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *