अक्षय तृतीया पर खरीदें कौन-सा सोना ? जानें सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त और महत्व
अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदी को शुभ माना जाता है. हिन्दू धर्म में पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सोने को खरीदने से घर में शांति और सुख-समृद्धि आती है. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) का पर्व आज 22 अप्रैल को मनाया जा रहा है. हर साल वैशाख के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. ये दिन शास्त्रों में बहुत ही शुभ माना गया है. इस दिन किए गए शुभ कार्यों का पुण्य कभी समाप्त नहीं होता. अक्षय तृतीया के दिन नारायण और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन पवित्र नदियों का स्नान, दान और अन्य शुभ काम किए जाते हैं, अगर आप भी इस मंगल मौके पर सोने की खरीदारी का मन बना रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों को जरूर जान लें। सोना सिर्फ आपकी सुंदरता नहीं बल्कि आपके लिए अच्छा निवेश है। सोना बुरे वक्त में आपके लिए बड़ा साथी बन सकता है। ऐसे में सोने की खरीदारी करते वक्त इस बात को ध्यान में रखना भी जरूरी है। अगर आप भी अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपके पास निवेश के लिए फिजिकल (Physical Gold), डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) का ऑप्शन उपलब्ध है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही जगह निवेश कर सकते हैं। खरीदारी से पहले इन दोनों गोल्ड के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
1.अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदने का सही समय 22 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 49 मिनट से शुरू हो गया है और 23 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 48 मिनट पर खत्म हो जाएगा.
2.अगर आप अक्षय तृतीया के मौके Gold खरीदने में अधिक पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो इस शुभ दिन के मौके पर आप घर बैठे महज एक रुपए में डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं.
3.इसकी सबसे खास बात ये है कि आपको इस खरीदारी के लिए ज्वैलरी शॉप पर भी नहीं जाना होगा. आप अपने मोबाइल से घर बैठे एक रुपए का गोल्ड खरीद सकते हैं. निवेश के इस आसान ऑप्शन के माध्यम से 999.9 शुद्धता वाला सोना खरीद सकते हैं.
4.भारत सरकार की एक पहल, सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) द्वारा बनाया गया 5.भारतीय सोने का सिक्का 5, 10 और 20 ग्राम में उपलब्ध है. यह 24 कैरेट शुद्धता और 999 शुद्धता का है.
6.सोने का सिक्का सबसे प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट डीलरों द्वारा उत्पादित की तुलना में 2-3% कम महंगा है. पिछले 5-6 दशकों में सोने ने महंगाई को मात देते हुए निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है.
अक्षय तृतीया पर दान का महत्व
अक्षय तृतीया पर जितना शुभ खरीदारी का महत्व होता है उतना ही दान करने का भी महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि अभय तृतीया के दिन दान करने से अच्छे कर्मों की कभी क्षय नहीं होती है। अक्षय तृतीया के दिन अक्षय पुण्य हासिल करने के लिए आप इन चीजों का दान कर सकते हैं- जल, कुंभ, शक्कर, छाता, सत्तू, पंखा, जल से भरा हुआ घड़ा, शक्कर, गुड़, बर्फी, सफेद रंग के वस्त्र, नमक, शरबत, चावल और चांदी का दान।
Akshaya Tritiya 2023 पर सोना खरीदने का क्या महत्व है?
पौराणिक कथाओं के अनुसार वैशाख शुक्ल तृतीया को भगवान ब्रह्मा के पुत्र अक्षय कुमार का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को अक्षय तृतीया कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि यादव पर किया गया कार्य चिरस्थायी रहता है। सोना लक्ष्मी माता का भौतिक रूप है और इस दिन की आत्मनिर्भरता है। इसलिए इस दिन सोना खरीदने का बहुत महत्व होता है और सोना खरीदने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं।
कौन सा सोना बेस्ट ?
1.अगर फायदे की बात करें तो फिजिकल गोल्ड के मुकाबले डिजिटल गोल्ड में अच्छा रिटर्न मिलता है।
2.डिजिटल गोल्ड पूरी तरह से सुरक्षित होता है।
3.इसमें सोने की शुद्धता की टेंशन आपको लेने की जरूरत नहीं होती है।
4.निवेश पर बेहतर रिटर्न के अलावा आपको 2.5 फीसदी प्रति वर्ष का ब्याज भी मिलता है।
5.आप अपने हिसाब से 1 ग्राम से लेकर जितना चाहे उतना डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं।
6.फिजिकल गोल्ड की तरह इसके चोरी का खतरा भी नहीं होता। यानी लॉकर का खर्च भी बच जाता है।
इसे आप घर बैठे खरीद सकते हैं।